प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उत्तर प्रदेश में कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Kushinagar International Airport) का उद्घाटन कर दिया है. इसके साथ ही स्पाइसजेट (SpiceJet) ने कुशीनगर हवाई अड्डे को अपने नेटवर्क पर ऐड करने का ऐलान कर दिया है. अब जल्द ही दिल्ली, मुंबई और कोलकाता से उड़ानें उत्तर प्रदेश के तीसरे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे- कुशीनगर हवाई अड्डे के लिए संचालित होंगी.
PTI की खबर के अुनसार, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के मुताबिक 26 नवंबर से दिल्ली-कुशीनगर (Delhi kushinagar flight) उड़ानें सप्ताह में चार बार संचालित होंगी. इसके अलावा, मुंबई और कोलकाता को जोड़ने वाली उड़ानें होंगी. स्पाइसजेट ने अपने ट्वीट में कहा है कि अनकनेक्टेड को कनेक्ट करना. स्पाइसजेट ने हम कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी के आभारी हैं