20241113_062049

सपा कार्यकर्ताओं ने सौपा महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

महराजगंज। बी0 पी0 मण्डल आयोग की सिफारिशों को पूरी तरह से लागू किये जाने के संबंध में, समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन की अध्यक्षता में जिलाधिकारी की राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष ने बताया सात अगस्त को हम सब मण्डल दिवस ‘ के रूप में मना रहे है । इस मौके पर निम्न बिन्दुओं की की मांग महामहिम राष्ट्रपति से की गई है। भाजपा सरकार द्वारा संविधान की मूल भावना के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, आरक्षण समाप्त किया जा रहा है। पिछड़े , दलित , आदिवासी अल्पसंख्यक और महिलाओं के साथ बर्बरतापूर्वक अन्याय और अत्याचार चरम सीमा पर है। सरकार की गलत नीतियों के चलते पिछड़े आदिवासी अल्पसंख्यकों के अधिकार खतरे में है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने मण्डल कमीशन की नौकरियों और शिक्षण संस्थाओं में 27 प्रतिशत लागू किया था। उस 27 प्रतिशत आरक्षण में भी वर्तमान सरकार पिछड़ों की अनदेखी कर रही है। उसे क्रियाशील करने हेतु मांग किया जा रहा है कि मण्डल कमीशन की सभी सिफारिशें लागू करते हुए पिछड़ों के हक और सम्मान की रक्षा हेतु आप द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया जाय।
ज्ञापन की प्रमुख मांंगे
1 मण्डल कमीशन की सभी सिफारिशें पूरी तरह से लागू की जाय । 2. जातीय जनगणना कराई जाय । 3. आबादी के अनुपात में सभी को हिस्सेदारी दी जाय । 4. आरक्षित वर्गो को बैकलाग भर्ती शुरू करके नौकरियां एवं सुविधाएं दी जाए । 5. नीट , मेडिकल की परीक्षा में अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को रोके जाने पर जो लगभग 10 हजार सीटों का नुकसान हुआ है उसकी क्षतिपूर्ति के लिए व्यवस्था की जाय । 6. निजी क्षेत्रों में भी मण्डल कमीशन की रिपोर्ट लागू कर आरक्षण का लाभ दिया जाय।
ज्ञापन देने के दौरान पूर्व अध्यक्ष राजेश यादव पूर्व विधायक श्रीपति आजाद बिंद्रेश कनौजिया जगदंबा गुप्ता अतुल पटेल निरमेश मंगल दिलीप शुक्ला परशुराम विजय बहादुर चौधरी निषाद कुंदन सिंह शमीम खान राजेश निषाद दीनबंधु दीपू यादव राम ललित मौर्य राजाराम निषाद राधेश्याम मोरिया विजय जयसवाल महेंद्रनंद जयसवाल विद्यासागर यादव आध्या दुबे सुनील मद्धेशिया अनिल मद्धेशिया गोरख यादव सूरज यादव गोलू पासवान रमेश सैनी केशव जयसवाल रफीउल्लाह अखलाक हीरालाल जख्मी आदि लोग मौजूद रहे l