20241113_062049

Lockdown: महराजगंज में बेवजह सड़क पर निकलने वालों को एसपी ने चेताया

महराजगंज। बुधवार को महराजगंज प्रशासन पूरी सख्‍ती के मूड में दिखा। एसपी खुद ही अपने हमराहियों के साथ सड़क पर उतर गए। सड़क पर आ जा रहे वाहनो का लॉकडाउन और कोरोना गाइडलाइन के पालन की जांच की और कोताही बरतने वालों को चेताया। सुबह-सुबह एसपी प्रदीप गुप्ता सड़क पर उतरकर लॉकडाउन के अनुपालन का जायजा लिया। इस दौरान सड़क पर बेहद कम गाडि़यां दिखीं। एसपी ने कहा कि आवश्‍यक सेवाओं को छूट होने के चलते कुछ वाहन चलते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के बीच यह संदेश पहुंच जाए कि लॉकडाउन को पूरी गंभीरता से लेना है। इसमें जो भी बाधक बनेगा, उस पर कड़ी कार्रवाई होगी।

प्रशासन के साथ आमजन का सहयोग आवश्यक

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन के साथ आमजन का सहयोग होना आवश्यक है। जिलावासी मास्क, सैनिटाइज, शारीरिक दूरी का ध्यान रखें। सरकार की जारी हिदायतों का पालन करें, कोई भी लापरवाही नहीं बरते। अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकले, बल्कि घर पर रहकर अपना तथा अपने परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।