IMG-20250312-WA0001

खबर वायरल होने के बाद एसपी ने लिया संज्ञान, कॉन्स्टेबल निलंबित

महराजगंज: कोतवाली क्षेत्र के कलेक्ट्रेट चौकी में तैनात कॉन्स्टेबल पर नगर की एक महिला ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। इस मामले को संज्ञान लेते हुए एसएसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि आरक्षी नंद लाल यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रकरण को लेकर सोशल मीडिया में पुलिस के प्रति नकारात्मक समाचार प्रसारित/वायरल होने एवं जनता के बीच पुलिस की छवि धूमिल होने पर आरक्षी के खिलाफ कार्यवाही की गई।