IMG-20250312-WA0001

परतावल-पनियरा मार्ग के दुर्दशा को लेकर डीएम से मिली सपा नेत्री सुमन ओझा

महराजगंज:विगत दिनों से हो रही भारी बारिश से राष्ट्रीय राजमार्ग 328 परतावल से महदेवा पर चल रहे मार्ग निर्माण की धीमी गति के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । लोग कीचड़ व मार्ग के अस्तव्यस्त अवस्था के कारण अपने रोजमर्रा के कामों के लिए हो रहे आवागमन में परेशानियां उठा रहे हैं । आज इसी मुद्दे को लेकर पनियरा विधानसभा के सपा नेत्री व वरिष्ठ समाजवादी सुमन ओझा ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर जनता को परेशानियों से अवगत कराया । जिलाधिकारी ने उन्हें आश्वासन दिया कि अतिशीघ्र इस पर कार्यवाही की जाएगी तब तक एक्सईएन से बात कर कोई वैकल्पिक मार्ग निकाला जाएगा ।
इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए सुमन ओझा ने कहा कि मैं सत्ता में रहूँ या न रहूँ परन्तु जनहितकारी कार्यों से कभी पीछे नहीं हटूँगी ।