IMG-20250312-WA0001

एसपी ने दो थानेदार बदले, इधर से उधर

महराजगंज। एसपी प्रदीप गुप्ता ने दो थानेदारों को मंगलवार को बदल दिया है। साथ ही 2 उप निरीक्षकों का ट्रांसफर किया गया। एसपी की कार्रवाई के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। मंगलवार की सुबह से एसपी प्रदीप गुप्ता ने दो थानेदारों पर कार्रवाई की है। जिसमें परसामलिक थानेदार को कोतवाली और सोहगीबरवां के थानेदार को परसामलिक भेजा गया है। एसपी के इस उथल-पुथल के बाद पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मचा है। सूत्रों की मानें तो कई और थानेदारों के थाने बदल सकते हैं।