गोरखपुर। कोतवाली थाना प्रभारी कल्याण सिंह सागर का बीपी लो होने की वजह से अचानक तबीयत खराब हो गई जिसकी सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार को दी गई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्परता दिखाते हुए कोतवाली प्रभारी को तत्काल सावित्री हॉस्पिटल में भर्ती कराने का निर्देश देते हुए स्वयं सावित्री हॉस्पिटल पहुंचकर कोतवाल से सेहत के बारे में जानकारियां प्राप्त कर डॉक्टरों से राय मशवरा कर संतोष व्यक्त किया कि हमारे कोतवाल की बेहतर तरीके से बेहतर डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपने कोतवाल से कहा कि किसी भी प्रकार का टेंशन ना ले टेंशन फ्री होकर काम करें तभी अपने कार्यों को सही तरीके से निस्तारित कर सकते हैं घबराए ना डॉक्टर द्वारा बताए गए दवाओं का सही तरीके से उपयोग करते हुए जल्द से जल्द स्वस्थ हो। कोतवाल तो अपने कप्तान को देखकर 50% अपने आप ठीक हो गए कि उनका कप्तान देखने अस्पताल स्वयं पहुंचकर हालचाल लिया ऐसे कप्तान का तारीफ चारों तरफ हो रहा है की कोतवाल का तबीयत खराब होने की सूचना पाते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अस्पताल पहुंचकर अपने कोतवाल का हाल-चाल लिया आखिर जिले के कप्तान के अधीन रहने वाले कर्मचारी अपने कप्तान के भरोसे ही अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपना अपना ड्यूटी बखूबी निभाते हैं तो कप्तान के कर्मचारियों का तबियत खराब होगा तो कप्तान को अस्पताल पहुंचकर अपने कर्मचारियों का हाल चाल लेना लाजमी है।