टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होगा. टी20 फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान के बीच की जंग सबसे नई है इसलिए सबके दिलोंदिमाग में ताजा भी होगी। करीब दो साल बाद भारत-पाकिस्तान क्रिकेट के मैदान पर भिड़ने को तैयार हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी मैच 16 जून 2019 को इंग्लैंड के मैनचेस्टर में खेला गया था। वह आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का मुकाबला था। भारतीय टीम ने वह मैच 89 रन से जीता था। दोनों के बीच आज यानी 24 अक्टूबर 2021 को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला मुकाबला भी आईसीसी टूर्नामेंट (टी20 वर्ल्ड कप) का हिस्सा है।
इस मैच से पहले महराजगंज वासियों द्वारा सोशल मीडिया पर मीम्स शेयर किए जा रहे हैं। महराजगंज निवासी अमित चौरसिया ने फसेबूक पर लिखा है कि “बस नाम का रोमांच होगा, मुकाबला तो एक तरफा होगा”। फ़ेसबुक यूजर अब्दुल सलाम खान ने लिखा है कि “अगर आज मेरी मौत भी हो जाए तो मुझे मैच खत्म होने के बाद ही दफनाया जाए #Ind vs pak”। परतावल क्षेत्र निवासी आशीष सचितानन्द ने लिखा है कि “इस घबराहट भरी शाम में एक छोटी सी सलाह राजनीति नफरत और घमंड को दूर रखकर क्रिकेट देखना हमेशा एक महान विचार है दिन का आनंद ले अपने जीत का जश्न मनाए न कि अपने प्रतिद्वंदी की हार का इसे खेल समझे युद्ध नही #ind v pak”। अंकित मणि त्रिपाठी ने लिखा है “क्या लगता है ? कौन जीतेगा आज #IndVsPak”। शिकारपुर के एक अन्य यूजर निकेश वर्मा ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है “भारत-पाकिस्तान मैच को देखते हुए टीवी की सुरक्षा बढ़ाई गई”।