सौरभ पाण्डेय
गोरखपुर:-पिपराइच क्षेत्र के बेला काटा में शिशोदिया महाविद्यालय स्वामी विवेकानंद शक्ति करण योजना के अंतर्गत स्नातक तृतीय वर्ष के समस्त छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किया। मुख्य अतिथि महाविद्यालय के संस्थापक अशोक सिंह व विशिष्ट अतिथि प्रबंधक बिंदु सिंह द्वारा वितरण किया गया।बिंदु सिंह ने कहा कि शिक्षा के लिए बहुत ही उपयोगी है स्मार्टफोन जिससे ऑनलाइन क्लास करके बच्चे अपने जीवन में शिक्षा को बहुत ही बेहतर बना सकते हैं और शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही तेज हो सकते हैं साथ ही साथ नौकरी की तैयारी भी बच्चे बच्चियों ऑनलाइन ही मोबाइल के माध्यम से कर सकते हैं।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी प्राचार्य डा गौतम कुमार, प्रवक्ता संदीप कुमार, सत्येंद्र कुमार, सदानंद, रामप्रवेश, गजेंद्र, अमृता सिंह, छात्रा प्रीति सिंह, तृप्ति दुबे, बबली सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।