महराजगंज : रविवार को फरेंदा में परमेश्वर सिंह मेमोरियल पीजी कालेज में प्रदेश सरकार की ओर से स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे एवं इसके लिए सरकार को धन्यवाद दिया।
मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार प्रदेश सरकार ने स्मार्ट फोन देकर छात्राओं को तकनीकी एवं डिजीटल रूप से मजबूत किया है। उसी तरह छात्राएं भी प्रदेश व देश को मजबूत करेगी। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने स्मार्ट फोन वितरण के लिए परमेश्वर सिंह मेमोरियल पीजी कालेज के छात्र/छात्राओं के चयन के लिए प्रदेश सरकार की सराहना की। इस मौके पर कालेज के प्राचार्य अशोक कुमार भारतीय ने छात्र/छात्राओं को भविष्य में कठिन परिश्रम करके सफलता प्राप्त करने हेतु शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में अरुण सिंह,नन्दू पासवान, अनिल सिंह, राम नगीना सिंह, अजीत चौरसिया, नेहा, कंचन मिश्रा, अमीषा सिंह, अमरेश यादव, महिमा व नेहा गौड़ उपस्थित रहीं।