20241113_062049

कंपोजिट विद्यालय में स्मार्ट क्लास का हुआ शुभारंभ, डिजिटल माध्यम से बच्चे करेंगे पढ़ाई

सौरभ पाण्डेय

श्यामदेउरवा:- परतावल क्षेत्र के महुअवा महुई में खंड शिक्षा अधिकारी राज किशोर सिंह ने कंपोजिट विद्यालय में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्मार्ट क्लास से बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा। साथ ही बताया कि अभी तक 16-17 विद्यालयों में लग चुका है। प्रयास है कि सत प्रतिशत विद्यालयों में स्मार्ट क्लास लगाया जाए, इसमें बच्चो के नामांकन में भी बृद्धि होगी। डिजिटल माध्यम से बच्चों की पढ़ाई को लेकर गरीब बच्चों के लिए परिवर्तन की एक नई पहल की शुरुआत कर चुके है। जिसमें परतावल ब्लॉक के गरीब बच्चे भी अपनी पढ़ाई डिजिटल माध्यम से कर सकेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्मार्ट क्लास के माध्यम से बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाएगी। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने फीता काटकर स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में मिशन प्रेरणा से संबंधित जानकारी साझा करते हुए उन्होंने प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका एवं तीनों हस्त पुस्तिकाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट क्लास से बच्चे आधुनिकता की दौड़ में कदमताल कर सकेंगे। उनका पढ़ाई में मन लगेगा और वह पढ़ाई में और अधिक रूचि लेंगे। स्मार्ट क्लास से बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता में और अधिक सुधार होगा। बच्चों को आकर्षित करने के लिए विद्यालय का भौतिक वातावरण प्रिट रिच एवं अनुकूल पाया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी राज किशोर सिंह ने प्रेरक बच्चों को पुरस्कृत किया। इस दौरान ग्राम प्रधान अनिल कुमार, प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार एवं समस्त शिक्षकगण, अभिवाहक, छात्र छात्राए उपस्थित रहे।

डिजिटल माध्यम से शिक्षण कार्य को बढ़ावा

प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकार के सहयोग से विकास खंड के परिषदीय विद्यालयों की दशा और दिशा में बदलाव लाने की शुरूआत की गई है। मुहिम से प्रेरणा लेकर उन्होंने अपने विद्यालय में डिजिटल माध्यम से शिक्षण कार्य को बढ़ावा देने के लिए स्मार्ट क्लास को स्थापित किया है। खण्ड शिक्षा अधिकारी राजकिशोर सिंह ने बताया कि विद्यालय में बच्चो को डिजिटल माध्यम से शिक्षा देने में बहुत सहायता मिलेगी। नए-नए कक्षा शिक्षण से संबंधित कॉन्टेंट्स बच्चों तक आसानी से पहुंच पाएंगे।