महराजगंज। पुरंदरपुर क्षेत्र के जंगल में गैंगरेप के बाद 12 वर्षीय किशोरी की हत्या मामले में खुलासा करते हुए छह दरिंदों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के जुर्म स्वीकार करने के बाद शुक्रवार को सभी को जेल भेज दिया गया। पुरंदरपुर क्षेत्र के एक गांव में बिते सोमवार को 12 वर्षीया किशोरी लापता हो गई थी। जंगल से बाहर कुछ दूर पर उसकी साइकिल व चप्पल मिली थी। मंगलवार की सुबह आठ बजे गांव से पांच सौ मीटर दूर लक्ष्मीपुर रेंज के जंगल में बच्ची का शव मिला।
एसपी प्रदीप गुप्ता ने क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की पांच टीमों को इस मामले में लगाया था।
यह हैं आरोपित
हत्या के आरोप में पुलिस ने वीरू चौहान उर्फ विवेक चौहान, गोविन्द चौहान, सोनू निषाद, पंकज सहानी, पवन विश्वकर्मा, रामनयन राजभर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ये सभी आरोपित बच्ची के गांव व उसके ईद-गिर्द टोले के रहने वाले हैं।
शराब के नशे में पार कर दी हैवानियत की सारी हदें
पकड़े गए सभी छह युवकों ने रकम एकत्र कर शराब ली और जंगल की ओर से चल दिए। 18 जनवरी को भी यह सभी जंगल में बैठकर शराब पी रहे थे। एक बोतल शराब खत्म हो गई तो दूसरी लेकर आए। इतने में ज्यादा वक्त गुजर गया।
इसी बीच जंगल में बालिका खरपतवार लेने आई तो उसे देखकर इनकी नियत डोल गई। एक साथी ने रोका लेकिन नशे में सुधबुध खोये ये युवक बालिका को झाड़ी में ले गए और दुष्कर्म किया। तेज आवाज न हो इसलिए बालिका के मुंह में कपड़ा भी ठूस दिया गया था। हैवानियत की सारी हदें पार करने के बाद युवकों ने बालिका की गला दबाकर हत्या कर दी।
पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम
एसपी प्रदीप गुप्ता ने खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने का ऐलान किया। टीम में एसओ पुरंदरपुर आशुतोष सिंह, स्वाट प्रभारी शशांक शेखर राय, प्रभारी निरीक्षक फरेंदा कोतवाली गिरिजेश उपाध्याय, एसओ चौक अजीत कुमार, कांस्टेबिल बीबी राय, मनीष पटेल, धर्मेन्द्र कुमार, रामभरोस, हेड कांस्टेबिल स्वाट टीम संजय सिंह, अजय यादव, विद्यासागर, ओपी यादव शामिल रहे।