20241113_062049

सिसवा मुंशी:पर्यावरण दिवस पर बृक्ष रोपण का कार्यक्रम सम्पन्न

महराजगंज:सिसवा मुंशी चौकी प्रभारी तुलसीराम यादव व युवा नेता एवं समाजसेवी एजाज खान ने संयुक्त रूप से ने विश्व पर्यावरण दिवस पर सिसवा मुंशी प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में में सोशल डिसटेनसिंग का पालन करते हुए पौधरोपण किया l इस अवसर पर चौकी प्रभारी तुलसी राम यादव ने कहा कि वृक्ष अमूल्य निधि है l पौधों से हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिलता है जिसे प्राण वायु कहा जाता है इसके साथ ही वृक्ष हमारे जीवन के बहुमूल्य अंग हैं l जल ही जीवन है और जल के लिए पौधों का होना अति आवश्यक है वृक्ष वर्षा कराने मे भी सहायक होते हैं हम सभी को अधिक से अधिक पौधों को लगाना चाहिए जिससे पर्यावरण संतुलन बना रहे l वहीँ युवा नेता एजाज खान ने भी पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का संकल्प लेने के साथ पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि
मानव और पर्यावरण एक-दूसरे पर निर्भर होते हैं। पर्यावरण जैसे जलवायु प्रदूषण या वृक्षों का कम होना मानव शरीर और स्वास्थय पर सीधा असर डालता है। हम सभी को पन्नी प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना चाहिए वही , जल का दुरुपयोग भी नहीं करना चाहिए l इस अवसर पर हेड कांस्टेबल सत्यप्रकाश सिंह, हेड कांस्टेबल राणा प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल राज मंगल पासवान, हेड कांस्टेबल सर्वोदय पांडेय, कांस्टेबल हरिश्चंद्र गुप्ता, कांस्टेबल, लक्ष्मी शंकर यादव, कांस्टेबल नागेन्द्र चौहान अफजल अली खान, सलीम शाह , मो अफसर अली, तकसीम अली आदि लोग उपस्थिति रहे