20241113_062049

सिसवा मुंशी:छोटी से छोटी घटना की जानकारी दें ग्रामीण:रितेश कुमार राय

पुलिस अधीक्षक, के आव्हान पर जनपद को अपराध मुक्त बनाने की कड़ी मे कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिसवा मुन्शी के जूनियर हाई स्कूल मे सिसवा मुन्शी चौकी प्रभारी रितेश कुमार राय ने आज चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और साथ ही साथ उन्होंने गांव के आपराधिक मामलों की जानकारी भी ली ग्राम सभा में दो शस्त्र धारक है l उन्होंने हर छोटी-से बड़ी सूचना देने को भी कहा lचौकी प्रभारी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को भी आगाह करते हुए कहा कि आप लोग चुनाव मैदान में सामंजस्य बनाकर ही चुनाव लड़े अगर किसी भी प्रकार की विवाद की स्थिति आती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें पुलिस आपकी मदद करेगी वही अगर कोई भी जानबूझकर उपद्रव करता है तो उसके खिलाफ़ कार्रवाई भी किया जाएगा l

यातायात नियमों का भी पालन करें

इसके साथ ही साथ चौकी प्रभारी ने ट्रैफिक नियमों का पालन करने का भी सुझाव दिया और कहा कि
बिना हेल्मेट के दो पहिया वाहन न चलाएँ l
आगे उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति शराब पीकर उत्पात कारता है तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा l उन्होंने चौपाल में उपस्थित नागरिकों से कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जन सहयोग की भी अपील की l इस मौके पर हेड कांस्टेबल राणा प्रताप सिंह, सर्वोदय पांडे,हरीश चंद्र गुप्ता, विक्रम गौड़, राजबहादुर, लक्ष्मी शंकर,अजय शर्मा नागेंद्र चौहान,निवर्तमान प्रधान प्रतिनिधि उमा शंकर चौधरी, मंजूर आलम, शुकदेव गुप्त, अजय कुमार, मनोज पटेल, आसमन पटेल, राम दवन प्रजापति, अजीजुल्लाह, आरिफ खान, कमाल शाह, आदि मौजूद रहे l