20241113_062049

सिसवा मुंशी:आग की झूठी सूचना पर हकलान रहे दमकल कर्मी

सिसवा मुंशी में आग लगने की झूठी सूचना ने फायर ब्रिगेड कर्मियों को खूब छकाया। चौराहे पर पहुंचने पर आग की घटना न होने की जानकारी पर दमकल विभाग के कर्मचारियों ने सूचना देने वाले से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन सम्पर्क नहीं हो सका l
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को देर शाम किसी व्यक्ति ने फायर बिग्रेड को सूचना दिया कि सिसवा मुंशी के पास लेदवां ग्राम सभा में आग लगी हुई है l सूचना मिलते ही बिना समय गवाएं जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर की दूरी तय करके फायर बिग्रेड की गाड़ी सिसवा मुंशी चौराहे पर पहुंची और पता चला कि इस चौराहे के अगल-बगल लेदवां नाम का ग्राम सभा नहीं है और न ही क्षेत्र में कहीं आग लगने की सूचना है l झूठी सूचना पर करीब 25 किलोमीटर दूरी तय कर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम को बैरंग लौटना पड़ा।