सौरभ पाण्डेय
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के निर्देशानुसार एसएचओ श्यामदेउरवा सुनील कुमार राय द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत को लेकर पुलिस ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने शांति पूर्ण मतदान के लिए ग्रामीणों को जागरुक किया और चुनाव संबंधी समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने कहा कि चुनाव में यदि कोई गड़बड़ी करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय ने अपने पुलिसकर्मियों के साथ थाना क्षेत्र के ग्राम सभा श्यामदेउरवा के मतदान केंद्र व राजपुर, महुहवा मुहूई, पिपरपाती, रुद्रपुर भलुहि, मोहनापुर समेत अन्य कई जगह गांवों में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चुनाव के लिए मतदान केंद्रों पर की गई व्यवस्थाएं देखीं। उपस्थित लोगों से उनकी समस्याएं सुनी। साथ ही बिना डर व दबाव के मतदान करने का आह्वान किया। एसएचओ सुनील राय ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति डराता, धमकाता या चुनाव में गड़बड़ी करता पाया जाए तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। और आरोपित पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पंचायत चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता का पालन करने, शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने और शरारती तत्वों की सूचना पुलिस को देने की सलाह दी। साथ ही अपराधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए।