20241113_062049

श्यामदेउरवा:पेड़ काट रहे मजदूर के ऊपर गिरा पेड़,दबने से दर्दनाक मौत

परतावल। क्षेत्र में आये दिनों तैनात वनरक्षक लकड़ी माफियों से सांठगांठ कर क्षेत्र को विरान करने पर तुला हुआ है। श्यामदेउरवां क्षेत्र में हरे और प्रतिबंधित वृक्षों की कटान धड़ल्ले से हो रहा है। अवैध कटान पर विभाग अंकुश नहीं लगा पा रहा है। हरे पेड़ों की कटान से जहां पर्यावरण को खतरा उत्पन्न हो रहा है, वहीं सरकारी राजस्व को क्षति पहुंच रही है। सरकार वृक्षारोपण को बढ़ावा दे रही है तो वहीं श्यामदेउरवां क्षेत्र में वन विभाग के जिम्मेदार लोग अनैतिक ढंग से धन कमाने के चक्कर में हरे पेड़ो पर आरी चलवाने में मशगूल हो गए हैं, वनकर्मी अवैध कटान करवाने में किसी भी तरह का खौफ नहीं महसूस कर रहे हैं। प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद क्षेत्र में प्रतिबंधित हरे पेड़ों के कटान पर अंकुश नहीं लग पा रहा है, हरे व फलदार पेड़ों पर सरेआम आरी चलाई जा रही है।
ताजा मामला श्यामदेउरवां क्षेत्र के ग्राम सभा पचदेऊरी का है। जहां हरा आम का पेड़ काट रहे मजदूर के उपर ही पेड़ गिर गया जिसमें दबने से मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थानाक्षेत्र के मछागर निवासी शिवपूजन उम्र 35 वर्ष पुत्र रामकुंअर क्षेत्र के महुअवां निवासी लकड़ी ठेकेदार सीताराम विश्वकर्मा के बुलाने पर पचदेऊरी में आम का पेड़ काट रहा था। अचानक पेड़ उसके उपर गिर गया और उसके नीचे दबने से उसकी मौत हो गई। मजदूर के मौत के बाद भगदड़ मच गया। ठेकेदार सीताराम विश्वकर्मा ने बताया की पेड़ काटने का परमीट नही है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में रेंजर प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि बिना परमिट पेड़ काटने की सूचना पर वन संरक्षण अधिनियम 4/10 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।