
श्यामदेउरवा:- नवागत थानेदार रामाज्ञा सिंह ने मंगलवार को श्यामदेउरवा थाने पहुंच कर पदभार ग्रहण करते हुऐ इंस्पेक्टर रामाज्ञा सिंह ने बताया कि मेरी पहली प्राथमिकता अपराध मुक्त क्षेत्र बनाना तथा पुलिस पब्लिक के बीच सामंजस्य स्थापित करना है। अपराधियों की गिरफ्तारी मेरी पहली प्राथमिकता होगी। अगर कोई गलत गतिविधियों में पाया जाता हैं तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं अपने मातहतों को आवश्यक निर्देश देते हुआ कहा की थाने पर कोई पीडित महिला या पुरूष आते हैं तो उनकी बात को सुनकर तत्काल कार्रवाई किया जाएगा। थाने पर साफ़-सफ़ाई का विषेश ध्यान देने की बात कही।