20241113_062049

श्यामदेउरवा पुलिस ने बड़हरा बरईपार में किया गस्त,माहौल खराब करने वालों की खैर नही:सुनील राय

सौरभ पाण्डेय

आगामी त्रिस्तरीय चुनाव के मद्देनजर व त्योहार को देखते हुए श्यामदेउरवा पुलिस ने बड़हरा बरईपार में पैदल गस्त कर सुरक्षा का एहसास दिलाया। उसके बाद बैठक में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय ने आगामी त्यौहार व चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने का अपील के साथ ही कहा कि त्यौहार के दौरान गांव का माहौल खराब करने वालों की खैर ने ग्रामीणों को समझाया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार का प्रलोभन लेने के चक्कर में ना पड़े ऐसे में प्रत्याशी तथा वोटर दोनों पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। योगी सरकार बनते ही अफसरों में काम के प्रति जिम्मेदारी का अहसास तो होने ही लगा है। सरकार के आदेश का कड़ाई के साथ पालन किया भी किया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों को साथ लेकर अतिसंवेदनशील ग्राम सभा बड़ाहरा बरईपार में पैदल गश्त करते हुए सुरक्षा का एहसास दिलाया। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय ने बताया कि नगर में शांति व्यवस्था को कायम रखने व अपराधों पर अंकुश के लिए प्रतिदिन नगर में पैदल गश्त किया जाएगा। पुलिस के पैदल गश्त से जहां असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचेगा, वहीं ग्राम सभा के गणमान्य लोगों ने इसे पुलिस का सही कदम बताया है।


इस दौरान इंस्पेक्टर सुनील कुमार राय, हेड कॉन्स्टेबल शिव कृपा शुक्ला, कॉन्स्टेबल अनूप यादव,मुजम्मिल मालिक,पंकज पाण्डेय,हेसामुद्दीन,पंकज,भकालू समेत आदि लोग उपस्थित रहे।