
श्यामदेरवा थाना क्षेत्र के महुअवा महुई में बीती रात दो दोस्तों के बीच शराब पीने को लेकर विवाद हो गया जिसमें आक्रोशित व्यक्ति ने एक युवक को गोली मार दी जिसमें युवक के बयां हाथ में गोली लग गई पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात करीब 11.30 बजे परसिया इंदरपुर निवासी अजीत सिंह अपनी स्कूटी से महेंद्र गौड़ के घर महुअवा महुई गया इसके बाद उनसे शराब पीने के लिए गिलास व पानी की मांग करने लगा इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया विवाद में अजित सिंह व महेंद्र गौड़ में हाथापाई हो गई जिसमें अजित सिंह का सर फट गया गुसाये अजित सिंह ने स्कूटी में रखा अवैध तमंचा से फायर कर दिया जिसमें महेंद्र गौड़ को गोली लग गई गोली चलाने के बाद अजित सिंह फरार हो गया सूचना पर पहुचीं पुलिस ने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया और जांच में जुट गई थाना प्रभारी श्यामदेउरवा अभिषेक सिंह के नेतृत्व में दोषी को गिरफ्तार के प्रयास में जुट गई और कुछ ही घंटों अजित सिंह को गिरफ्तार कर लिया
पहले से दर्ज है पाँच मामल
अजित सिंह पर पहले से गोरखपुर के गुलहरिया और पिपराइच थाना में दो मुकदमे दर्ज है इस के अलावा श्यामदेउरवा थाना में तीन मामले दर्ज है 2020 में इस पर गैंगस्टर की भी कार्यवाई की गई है इस से पहले अजित सिंह पर 307,323,504,506,325,392,394,411,109/352,3/5 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है