20241113_062049

श्यामदेउरवा:लूलू माल दुबई में काम दिलाने के नाम पर युवकों से लाखों की ठगी,मुकदमा दर्ज

कुशीनगर जनपद के अहिरौली थाना क्षेत्र के सुबुधिया बुजुर्ग निवासी शौकत अली, उनके भाई इसहाक, बेटा समसुद्दीन व उनके रिश्तेदार वकील अहमद को विदेश भेजने का झांसा देकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर ली गई। श्यामदेउरवां पुलिस ने शौकत अली की तहरीर पर जालसाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शौकत अली का आरोप है कि श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के तरकुलवा भटगांवा निवासी शेर आलम ने बताया कि वह लोगों को विदेश भेजने का काम करता है। उसने बताया कि दुबई में स्थित लूलू माल में कामगारों की आवश्यकता है। मैं आप सबको उसमें काम दिलवा दूंगा। उसके झांसे में आकर हम चारो लोगो ने 60-60 हजार रूपये के हिसाब से कुल दो लाख चालिस हजार उसके गूगलपे के माध्यम से दे दिए। सबसे पहले उसने वकील को सऊदी भेज दिया। वहां पता चला कि उसने टूरिस्ट बीजा पर भेज दिया है। किसी तरह से वकील वहां से वापस आ गया। धोखाधड़ी करने का कारण पूछने जब हम लोग उसके घर गए तो वह हम लोगो को अपशब्द बोलते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा और खदेड़ दिया।
थानाध्यक्ष रामाज्ञा सिंह ने बताया कि आरोपी शेर आलम के खिलाफ 420,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।