20241113_062049

दुकानदार एक कॉल पर पहुंचाएंगे जरूरत का सामान, देखें फोन नम्बर

महराजगंज,जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार व पुलिस अधीक्षक द्वारा कोविड 19 के बढते संक्रमण की रोकथाम तथा नियंत्रत हेतु शासन के निर्देशानुसार जनपद में कोविड कर्फ्यू या सामान्य दिन के अर्न्तगत आम पब्लिक में जरूरत की सामानो की पूर्ति हेतु निःशुल्क होम डिलेबरी की ब्यवस्था बनाई गयी । इस ब्यवस्था हेतु बाजार मूल्य पर दुकानदार द्वारा एक काल पर सामान को घर पर उपलब्ध कराया जायेगा । इसके लिए दुकानदार द्वारा किसी प्रकार मुल्य बढोत्तरी या सर्चाज नही लिया जायेगा । जिला प्रशासन ने सभी नगरीय क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं जैसे दवाइयां, फल, सब्जी एवं किराना तथा अन्य आवश्यक सामग्रियों की होम डिलीवरी हेतु दुकान एवं उनके नंबर साझा किया जा रहा हैं। उन्होने कहा है कि जनपद के नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रो में आप इस सुविधा का लाभ घर बैठे ही उठा सकते हैं। मोबाइल फोन या व्हाट्सएप के माध्यम से आप घर बैठे ही आवश्यक वस्तुओं का ऑर्डर दे सकते हैं। इसके लिए अलग अलग क्षेत्रो हेतु मोबाइल व व्हाटसप नम्बर जारी किये गये है । सारी वस्तुएं निशुल्क होम डिलीवरी की जाएंगी । यह ब्यवस्था कर्फ्यू व सामान्य दिनो के दौरान भी होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध रहेगी ताकि जनपद वासी को कोई परेशानी न हो । इसमें ज़रूरत की सारी वस्तुएँ आपको बाज़ार मूल्य पर ही मिलेंगी। जरूरत की चीजें हैं उनको आपके घरों तक पहुंचाने के लिए प्रशासन द्वारा बहुत अभिनव प्रयोग किया गया है ।जिला प्रशासन इस मुश्किल घड़ी में आपकी सेवा के लिए सदैव तत्पर है।आप सब घर पर रहें और सुरक्षित रहें यही प्रशासन की मंशा है।

दुकानदारों के नम्बर के लिए Home Delivery Service फ़ाइल को डाऊनलोड करें।