20241113_062049

शिवम पटेल ने साइकिल से एवरेस्ट फतह का बनाया विश्व रिकॉर्ड, काला पत्थर पहुंच कर फहराया देश का झंडा

साइकिल से भारत के 22 राज्य 6 केंद्र शासित राज्य के 28 हजार की दूरी नाप विश्व रिकार्ड बनाने वाले जनपद के सदर विधानसभा के करता निवासी राम आशीष पटेल के पुत्र शिवम ने अपने नाम एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। महज 18 वर्षीय शिवम पटेल ने रविवार को तमाम कठिनाइयों और बाधाओं को दूर करते हुए समुद्र तट से 5600 मीटर की दूरी पर स्थित काला पत्थर पहुंच कर देश का झंडा फहराया है। 36 दिन पहाड़ की चढ़ाई और सर्द व बारिश में सफर कर शिवम पटेल ने यह लक्ष्य हासिल किया है, आज शाम तक एवरेस्ट बेस कैम्प पर पहुंच जायेंगे, जहां तिरंगा लहराकर वहां पहुंचने वाले विश्व के पहले साइक्लिस्ट बन कर देश के नाम रिकार्ड बना लेंगे। पहाड़ पर वाईफाई मिलने पर शिवम अपनी यात्रा के अनुभव शेयर कर रहे हैं, रात में बर्फबारी और सूना पहाड़ पर कैम्प में रात व्यतीत करना काफी मुश्किलों से भरा रहा, लेकिन शिवम के हौसले के सामने दिक्कतें बौनी साबित होती रहीं। शिवम ने इस रिकॉर्ड को देशवासियों को समर्पित किया है,