सौरभ पाण्डेय
महराजगंज:- जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बच्चों के पोषण स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां बच्चों का सही-सही वजन व लंबाई की माप एक महीने के भीतर करना सुनिश्चित करें और जो लोग इसमें असफल रहती हैं, उनके सेवा समाप्त कर दी जाएगी। इस विषय मे सभी सीडीपीओ को नियमित निरीक्षण व समीक्षा करने के लिए कहा। इसके अतिरिक्त उन्होंने एक साल से अधिक समय से अनुपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सेवा समाप्ति हेतु नोटिस जारी कर कार्यवाही शुरू करने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों को पोषाहार समय से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया और डीसी एनआरएलएम को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से पोषाहार की उपलब्धता समय-सारिणी के अनुसार करने हेतु जरूरी कार्यवाही का निर्देश दिया।पोखरभिंडा आंगनबाड़ी केन्द्र के निर्माणकार्य की धीमी गति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्माण कार्य मे तेजी लाने के लिए कहा। उन्होंने ई-कवच पर दर्ज सैम बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए जरूरी दवा देने और उनका फॉलोअप सुनिश्चित करने हेतु सीएमओ को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को बच्चो के उचित पोषणस्तर व स्वास्थ्य हेतु समन्वित प्रयास करने के लिए कहा। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश कुमार, सीएमओ डॉ नीना वर्मा, पीडी रामदरश चौधरी, डीपीआरओ यावर अब्बास सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।