IMG-20250312-WA0001

राष्ट्रीय आय आधारित योग्यता परीक्षा में पंचायत इंटरमीडिएट कालेज के 14 छात्रों का चयन

परतावल, महराजगंज,परीक्षा नियामक प्रधिकारी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय आय आधारित योग्यता परीक्षा में पंचायत इंटरमीडिएट कालेज के 14 छात्रों ने सफल होकर पुनः अपनी श्रेष्ठता सिद्ध किया है। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले छात्र छात्राओं को इंटरमीडिएट तक की शिक्षा के लिए प्रत्येक माह एक हजार कुल अड़तालीस हजार की छात्रवृत्ति सरकार के द्वारा दी जाएगी ।
विद्यालय में पिछले वर्ष भी इस परीक्षा को बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्तीर्ण कर इतिहास बनाया था। जनपद और मंडल स्तर पर पंचायत इंटरमीडिएट कालेज से लगातार दूसरी बार सर्वाधिक बच्चे चयनित हुए हैं।
विद्यालय के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को विद्यालय के संरक्षक धीरेन्द्र कृष्ण त्रिपाठी ने माल्यार्पण कर उन्हें शुभकामना दिया। इस अवसर पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान में वरिष्ठ वैज्ञानिक कमलेन्द्र कृष्ण त्रिपाठी भी उपस्थित थे उन्होंने भी सफल छात्रों प्रोत्साहन किया।