IMG-20250312-WA0001

परतावल सीएचसी के दो डॉ और एक सफाई कर्मी सहित तीन पाजिटिव अस्पताल अगले आदेश तक सील

परतावल सीएचसी में कार्यरत दो डॉक्टर और एक सफाईकर्मी ने कोरोना के शुरुवाती लक्षण दिखने पर कोरोना जांच कराया,जांच में दो डॉ और एक की कोरोना रिपोर्ट पाजीटिव आई है।
अधीक्षक डॉ दुर्गेश सिंह ने बताया कि सीएचसी के दो डॉ और एक सफाईकर्मी के पाजिटिव मिलने पर सीएमओ डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर सीएचसी परतावल को अगले आदेश तक सील कर दिया गया है।