IMG-20250312-WA0001

इंटरलॉकिंग सड़क के बीच में गड्ढा खोदना पड़ा भारी। सचिव ने दर्ज कराया मुकदमा

महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर जलहिया में ग्राम सभा निधि से बनी इंटरलॉकिंग सड़क के बीच में शिवम यादव पुत्र भागीरथी यादव द्वारा गड्ढा खोदना भारी पड़ गया जिसको लेकर ग्राम पंचायत के सचिव ने मुकदमा दर्ज कराया है। लक्ष्मीपुर जरलहिया निवासी शिवम यादव ने ग्रामसभा निधि से बनी हुई इंटरलॉकिंग सड़क को क्षतिग्रस्त करते हुए सड़क के बीचो-बीच गड्ढा खोद दिया इसको लेकर स्थानीय लोगों ने उसे मना किया तो वह उनसे उलझ गया। जैसे ही इसकी सूचना ग्राम पंचायत सचिव सुधीर कुमार सिंह को लगी मौके पर पहुंचकर उन्होंने गड्ढा को भरने की बात कही तो युवक उनसे भी उलझ गया इसके बाद उन्होंने स्थानीय थाने में फोन करके इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर खोदे गए गड्ढे को भरवाया। वही ग्राम पंचायत सचिव की तहरीर पर श्यामदेउरवा पुलिस ने सरकारी संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 के तहत उक्त युवक पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है। ग्राम पंचायत सचिव सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि युवक को गड्ढा खोदने पर मना किया गया था लेकिन वह बात नहीं माना जिसके कारण उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।