20241113_062049

निचलौल: खाद की दुकान को एसडीएम ने किया सीज

महराजगंज। निचलौल के चमनगंज नहर पुल मार्ग स्थित खाद की दुकान को उप जिलाधिकारी राम सजीवन मौर्य ने सील कर दिया। साथ ही जरूरी कार्रवाई करने के लिए जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया. मुखबिर ने सूचना दी थी कि उर्वरक की दुकान से यूरिया खाद को नेपाल भेजा जा रहा है। सोमवार की देर शाम को उर्वरक की दुकान पर छापा डाला गया। दुकान के स्टॉक और स्टॉक रजिस्टर में समानता नही मिली। स्टॉक रजिस्टर में 356 बोरी यूरिया खाद दर्ज था जबकि मौके पर गोदाम में केवल 320 बोरी यूरिया खाद मिली। जिसके चलते मौके पर उर्वरक की दुकान को सीज कर दिया गया।