IMG-20250312-WA0001

एसडीएम सदर ने सफेद बालू से लदा ट्रक पकड़ा, खनन अधिकारी को सौंपा

महराजगंज। उपजिलाधिकारी सदर मोहम्मद जसीम द्वारा नगर पंचायत पनियरा के बड़वार में स्थित गिट्टी बालू की दुकान के सामने सफेद बालू लदे ट्रक को पकड़ा गया। ट्रक चालक के पास बालू से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं था।
उपजिलाधिकारी सदर द्वारा इसकी सूचना खनन अधिकारी को दी गयी, मौके पर पहुंचे खनन विभाग के कर्मियों ने ट्रक गाड़ी को उक्त स्थान पर खड़ा कराकर चालक कोतवाली थाने में बंद कर दिया।
इस संबंध में खनन इंस्पेक्टर शिवदयाल का कहना है कि बालू लदी ट्रक को बड़वार के पास एक स्थान पर खड़ा कराकर चालक को कोतवाली थाने में बंद किया गया है।
उन्होंने कहा कि अगर ट्रक मालिक हमारे कार्यालय में आकर सफेद बालू तथा ट्रक का कागजात दिखा देंगे तो गाड़ी व ड्राइवर को छोड़ दिया जाएगा।