पनियरा। लगातार हो रहे मूसलाधार बरसात के दौरान रोहिन नदी का जलस्तर दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है इसको लेकर प्रशासन काफी सक्रिय है।उप जिलाधिकारी सदर मोहम्मद जसीम ने डोमरा जर्दी बांध के रोहिन नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए अक्टहवा के पास
पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।
उन्होंने सिंचाई विभाग एवं राजस्व कर्मियों को निर्देश दिया कि बंधे की सुरक्षा को लेकर दो सिप्ट में निगरानी की जाए।
इसमें लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी।
एसडीएम सदर ने बाढ़ चौकी डोमरा का निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने मौजूद राजस्व कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि
कि डोमरा जर्दी बांध का नियमित रात्रि में निगरानी किया जाए।
इसकी रिपोर्ट तत्काल जिले के उच्चाधिकारियों एवं तहसील कार्यालय को अवगत कराया जाएं।
उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बांध पर जहां बारिश के दौरान रेनकट हो गया है।
उसको तत्काल मिट्टी से भरा जाए लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने कहा इसकी रिपोर्टिंग सीधे है जिलाधिकारी को की जा रही है।
अक्टहवा एवं डोमरा के पास बड़ा बड़ा पांच जगहों पर कटान हो गया था। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।जिसके बाद सिंचाई विभाग तत्काल आनन फानन में कटान स्थल पर मिट्टी भरवाया।इस नेक काम के लिए तटबंध के किनारे बसे ग्रामीणों ने एसडीएम को बधाई दी है।
इस दौरान कानूनगो गांगी बाजार विजय प्रताप शुक्ला, कानूनगो मुजुरी जुलकर नैन आदि मौजूद रहे।