20241113_062049

बड़हरा बरईपार में मुहर्रम को लेकर तजियादारों के साथ एसडीएम और थानाध्यक्ष ने की बैठक

त्योहार पर किसी नई परंपरा की नहीं होगी इजाजत

सौरभ पाण्डेय
महराजगंज।
परतावल विकास खण्ड के बड़हरा बरईपार में आगामी मुहर्रम के त्यौहार को लेकर सदर एसडीएम और श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष ने ताजियादारों के साथ बैठक की। बैठक में एसडीएम ने ताजियादारों के मुहर्रम का त्योहार को शासन की गाइडलाइन के तहत और शांतिपूर्ण व सौहार्द के माहौल में मनाने को कहा। उन्होंने कहा कि अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।

Advertisement

रविवार को श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बड़हरा बरईपार में ताजियादारों की बैठक को सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने कहा कि सावन का पवित्र माह भी चल रहा है और मुहर्रम का त्योहार भी पड़ रहा है। त्योहार इस तरह मनाएं की दूसरे लोगों की भावनाएं आहत न हों। मुहर्रम का त्योहार शासन की गाइडलाइन के तहत व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। किसी भी तरह की अफवाहों से बचें और किसी भी तरह की समस्या होने पर पुलिस व प्रशासन को सूचित करें। बैठक में श्यामदेउरवा थाना के प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार गुप्ता ने कहा कि तय रूट पर ही ताजिया निकाले जाएंगे। कोई भी नई परंपरा नहीं शुरू की जाएगी।

अराजक तत्वों से संबंधित जानकारी पुलिस को दें
एसडीएम मो. जसीम ने लोगों से अपील की है कि अराजक तत्वों से संबंधित जानकारी पुलिस को दें ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। उन्होंने कहा कि पुलिस क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा के लिए है और दिन रात शरारती तत्वों पर पैनी नजर बनाए हुए है। किसी को भी कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। जो भी व्यक्ति समाज में अशांति फैलाने का काम करेगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ताजिया तय रूट पर ही निकाले जाएंगे और ताजिया के दौरान किसी भी प्रकार के अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं होगी।