सौरभ पाण्डेय
गोरखपुर:- नाहरपुर में स्थित ज्योति इंटर कालेज में गुरूवार को तीन दिवसीय स्काउट एवं गाइड के प्रथम सोपान का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। गोरखपुर विकास प्राधिकरण के सदस्य राधेश्याम श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि के रूप में भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। प्रतिभागी छात्रा अनुुुुुुष्का ने देेेश भक्ति गीत सुनाकर शिविर में समां बांध दिया। प्रधानाचार्य रवि प्रकाश यादव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि स्काउट गाइड के प्रशिक्षण से बच्चों में शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक क्षमता का विकास होता है। जिससे आगे चलकर छात्र भविष्य में एक ज़िम्मेदार नागरिक के रूप में देश व समाज के लिए अपना योगदान करते हैं। जिला संगठन कमिश्नर (गाइड) इशरत जहां ने कहा कि स्काउट गाइड से मिलने वाली अनुशासन की सीख जीवन के कठिनाइयों से लड़ने में मददगार साबित होती है। कार्यक्रम का संचालन अष्टभुजा मिश्र ने किया । इस अवसर पर जिला संगठन कमिश्नर राजेश चंद्र चौधरी, नरेन्द्र शुक्ल , अवधेश सिंह , इम्तियाज खान , दिनेश कुमार , विघ्नेश मिश्र, अमरेंद्र प्रजापति, अजय कुमार यादव, रश्मि मल्ल , अनीता विश्वकर्मा, कंचन त्रिपाठी, प्रीति मिश्रा, सुषमा शर्मा, लक्ष्मी यादव , सुभाष यादव आदि लोग मौजूद रहे।