सौरभ पाण्डेय
स्क्रीनिंग के बाद ही किया गया पंजीकरण, आगे भी बरती जाएगी सावधानी –डॉ. संजय
कुशीनगर:- जनपद में परिवार नियोजन के लिए अगस्त माह की कार्य योजना तैयार है। इसके तहत नसबंदी के लिए ब्लाकवार तिथियाँ भी निर्धारित कर दी गयी हैं। नसबंदी कराने वालों का पंजीकरण स्क्रीनिंग के बाद किया गया है। आगे भी विशेष एहतियात बरता जाएगा। यह जानकारी देते हुए परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ.संजय गुप्ता ने बताया कि नसबंदी सेवा में कोविड-19 प्रोटोकॉल का खास ध्यान रखा जा रहा है। स्क्रीनिंग में स्वस्थ मिलने के बाद ही पंजीकरण किया रहा है, ताकि किसी प्रकार की जोखिम न उठाना पड़े। बीते 31 जुलाई तक जिले में कुल 39 महिलाओं की नसबंदी हो चुकी है।
अगस्त माह में आयोजित होने वाली नसबंदी के निर्धारित सेवा दिवस की तिथियाँ भी निर्धारित कर दी गयी है। नसबंदी को इच्छुक कोई भी महिला और पुरुष कोरोना से डरे बिना नसबंदी का साधन अपनाने को आगे आ सकते हैं। विभाग कोरोना के बारे में विशेष एहतियात बरत रहा है। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है।
———–
यहां होंगे निर्धारित सेवा दिवस के आयोजन
-रामकोला में 13 अगस्त को
– खड्डा में 17 अगस्त को
-कसया में 18 अगस्त को
-दुधही में 20 अगस्त को
-मोतीचक में-24 अगस्त को
-फाजिलनगर में-25 अगस्त को
-नेबुआ नौरंगिया में 25 अगस्त
-विशुनपुरा में 27 अगस्त को
—-
नसबंदी की विशेषता:-
-नसबंदी केवल उनके लिए सही है जिन्हें भविष्य में कोई बच्चा नहीं चाहिए।
-नसबंदी सरल, सुरक्षित और बहुत ही असरदार तरीका है ।
-बिना चीरा टाका वाला पुरुष नसबंदी एक छोटा सा आपरेशन है।
इसमें दोनों शुक्राणुओं की नलिकाओं को बाँध दिया जाता है।
-इसमें कुछ ही मिनट लगते हैं,चीरे और टाँके की जरूरत नहीं होती।
-इसमें कोई गंभीर शिकायत या परेशानी नहीं होती।
-पुरुष नसबंदी के बाद यौन इच्छा व क्षमता भी पहले की तरह बनी रहती है।