IMG-20250312-WA0001

सऊदी अरब ने भारत से फ्लाइट्स पर बैन हटाया,एक दिसंबर से डायरेक्ट फ्लाइट शुरू

सऊदी अरब ने मार्च 2019 से कोरोना संक्रमण के मामलों की वजह से भारत से हवाई यातायात स्‍थगित कर दिया था गुरुवार को सऊदी से ने घोषणा की है कि 1 दिसंबर से सऊदी से डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने जा रहें हैं अब इंडिया में लगे वैक्सीन वाले यात्री भी सीधे सऊदी जा सकते हैं अब इन यात्रियों को किसी दूसरे देश में 14 दिन कोरन्टीन होने की जरूरत नहीं है