राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के महान प्रतिपालक ‘भारत रत्न’ थे लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल
परतावल महराजगंज
नगर पंचायत परतावल कार्यालय पर सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई, जिसमें कर्मचारियों ने अपने विचार रखे।सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि 31 अक्टूबर को देश के महान सपूत सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई जाती है। भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में अनेक महान व्यक्ति हुए हैं उनमें सर्वाधिक महत्वपूर्ण व्यक्तियों में से एक सरदार वल्लभ भाई पटेल भी एक थे। पटेल जी आजाद भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री और गृहमंत्री रह चुके है।
इस दौरान नगर शिवम कुमार द्विवेदी, देवेन्द्र प्रताप शर्मा, दीपक सिंह, सुरज सिंह, विनय सिंह,आंनद गुप्ता,अजय कुमार गौतम,अमित जायसवाल, प्रियंका पांडेय, ममता, आदि ने सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।