सदर विधान सभा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय बरवा विद्यापति में सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने बच्चों को स्वेटर वितरित किया । इसके पूर्व मुख्य अतिथि विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि मानव जीवन मे प्रारंभिक शिक्षा का व्यक्तित्व निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। जिस प्रकार बीज में विशाल वृक्ष के रूप में विकसित होने की संभावनाएं छिपी रहती है उसी प्रकार बच्चों में अनेक अंतर्निहित क्षमताएं होती है जिनको शिक्षक कक्षा शिक्षण के माध्यम से निखारते है ।उन्होंने कहाकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि गांव का प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय कान्वेंट जैसे दिखे तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें। जिससे गांव के गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके। विधायक ने आनलाइन व ई पाठशाला के अंतर्गत छात्रों अभिभावकों को जोड़ने पर जोर दिया। इसके पूर्व प्रधानाध्यापक राम चन्द्र कन्नौजिया ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ पटेल, सेक्टर प्रभारी राजीव द्विवेदी, प्रधान अध्यापक कुलदीप चंद, सहायक अध्यापक हरिनारायण, प्रतिभा राय, मंजू यादव , रुक्मणि पटेल, मिथिलेश्वर पाठक, भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय के अलावा तमाम बच्चे उपस्थित रहे।