IMG-20250312-WA0001

महराजगंज: सदर तहसीलदार ने दिखाया दरियादिली जरूरतमंदों में वितरित किया कंबल

महराजगंज। सदर तहसीलदार मोहम्मद जाशिम ने दरियादिली दिखाते हुए आज जरूरतमंदों में शिकारपुर चौराहे पर पहुंचकर कंबल वितरित किया हुआ यूं कि अचानक सदर तहसीलदार शिकारपुर चौराहे पर रुक कर अपने घर जा रहे एक राहगीर को कंबल ओढ़ाना शुरू कर दिया यह वाक्य देखकर लोग भाव विभोर हो गए और कुछ देर तक लोगों को यह मामला समझ में नहीं आया कि यह कौन व्यक्ति अचानक एक जरूरतमंद को रास्ते में रोककर कंबल देने का काम कर रहा है बाद में पता चला कि यह व्यक्ति कोई आम इंसान नहीं बल्कि हमारे तहसील के तहसीलदार मोहम्मद जाशिम हैं चौराहे पर खड़े जिला पंचायत सदस्य इकरार खान ने वहां पहुंचकर तहसीलदार का शुक्रिया अदा किया व उनसे जरूरतमंदों की मदद करने की प्रेरणा ली इस मौके पर अशफाक खान के अलावा तमाम क्षेत्रवासी मौजूद रहे।