महराजगंज। होली त्योहार में कच्ची शराब बेचने के लिए शराब माफियाओं द्वारा भारी मात्रा में कच्ची शराब बनाई गई थी।बेलाशपुर नर्सरी के पास बनरहवां नाले के समीप झाड़ियों में भट्ठियां धधक रही थी। जहां पर नाले के पटरी पर सैकड़ों जगहों पर गड्ढा खोदकर बाल्टी में छिपाकर कच्ची शराब को रखी गई थी। रविवार को मूखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग टीम ने शयामदेउरवा थाना क्षेत्र के बेलाशपुर नर्सरी पास बनरहवां नाले से सटे कटिली झाड़ियों में एसडीएम सदर मोहम्मद जसीम और सीओ सदर अजय सिंह चौहान के नेतृत्व आबकारी विभाग टीम ने छापेमारी कर सात हजार किलो ग्राम लहन को नष्ट किया वहीं मौके से 50 लीटर कच्ची शराब बरामद किया है।छापेमारी की सूचना मिलते ही कच्ची शराब बनाने माफिया मौके से फरार हो गए।
कच्ची शराब बनाने वाले अड्डों पर आबकारी विभाग एवं उप जिलाधिकारी सदर एवं सीओ सदर द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई से कच्ची शराब बनाने वाले माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी सदर और आबकारी निरीक्षक सदर अमित कुमार दूबे झाड़ियों के बीचों बीच पहुंचे तो देखा दो बड़ी भट्ठियां है।जहां पर कच्ची शराब बनाने की भारी मात्रा में सामाग्री नष्ट किया और दोनों भट्ठियां को तोड़कर नष्ट किया है।
इस दौरान उप निरीक्षक अमित राय, अनिल,उदय कुमार सहित आबकारी विभाग के पुलिस कर्मी मौजूद थे।
इस संबंध में आबकारी निरीक्षक सदर अमित कुमार दूबे ने बताया कि सात हजार किलो ग्राम लहन नष्ट कर 50 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया है। झाड़ियों में दो बड़ी भट्ठियां धधक रही थी जिसे नष्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ अज्ञात के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा में कार्रवाई करते हुए शराब माफियाओं को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है। जल्द ही सभी को पकड़ कर जेल भेज दिया जाएगा।