IMG-20250312-WA0001

अवैध बालू खनन माफियाओं पर सदर एसडीएम ने लिया एक्शन…..

महाराजगंज: एसडीएम सदर मोहम्मद जसीम ने शुक्रवार की दोपहर सदर तहसील के रानीपुर गांव में अवैध खनन के मामले में छापा मारा और मौके से ट्राली पर लदे अवैध बालू को पकड़कर कोठीभार थाने को सुपुर्द कर दिया। जानकारी के अनुसार सदर एसडीएम ने रानीपुर गांव के छोटी गंडक नदी से अवैध खनन की सूचना पर कोठीभार पुलिस के साथ संयुक्त छापेमारी की, जिसमें एक ट्राली ट्रैक्टर बरामद किया और उसे सीज करने के निर्देश दिए। सदर एसडीएम ने बताया कि रानीपुर गांव में जिसके पास ट्राली ट्रैक्टर है उससे नोटिस जारी किया जाएगा तथा अवैध रेत खनन कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।