IMG-20250312-WA0001

सदर एसडीएम, सीओ सदर ने किया होलिका दहन स्थल का निरीक्षण

सिसवा मुंशी। शनिवार को सदर एसडीएम मोहम्मद जसीम और सीओ सदर अजय सिंह चौहान, थानाध्यक्ष सुनील कुमार राय ने बासपार नूतन और लक्ष्मीपुर देउरवा में होलिका स्थल का निरीक्षण किया। दोनों संप्रदाय के लोगों के साथ बैठक किया।एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान कहा किहोली पर्व आपसी भाईचारे व सद्भाव का प्रतीक है। इस दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो सके, इसके लिए गांव में सामंजस्य बनाकर मिलजुल कर त्योहार मनाएं।