20241113_062049

सोनौली में गाड़ी की डिग्गी से भारी मात्रा में कैश बरामद, जांच में जुटी पुलिस

महराजगंज। जिले के सोनौली थाना पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने सोमवार को गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर नोटों से भरी एक कार को पकड़ा। कार की डिग्गी से बैग में भारी मात्रा मे नकदी बरामद हुई है, करीब 2 घंटे तक नोटों की गिनती चली। पुलिस को गाड़ी से 68 लाख रुपए बरामद हुए हैं, गोरखपुर के शिवपुरी कॉलोनी कैंट थाना क्षेत्र का रहने वाला युवक सोमवार की सुबह अपनी स्वीफ्ट डिजायर कार से गोरखपुर से अकेले सोनौली की तरफ जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर कोल्हुई थानाध्यक्ष महेन्द्र यादव, एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट सुवीर घोष, एसआई जाकिर अली टीम के साथ कोल्हुई मेन तिराहा पर पहुंच घेराबंदी कर दी। जैसे ही कार आती हुई दिखाई दी, टीम ने उसे रोक लिया। कार के अंदर केवल चालक बैठा था। कार की डिग्गी में बैग के अंदर से 68 लाख रुपया मिला। इन रुपयों को सौ, पांच सौ व दो हजार रुपये के नोट की गड्डी बनाकर रखा गया था। भारी मात्रा में नगदी बरामद होने के बाद टीम ने जीएसटी विभाग को सूचना दी। क्राइम ब्रांच की टीम भी जांच-पड़ताल के लिए पहुंची। पूछताछ में युवक ने पैसे का संबंध कारोबार से बताया, लेकिन भारी संख्या में नगदी लेकर चलने की बात पर वह स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया। गोरखपुर के शिवपुरी कॉलोनी कैंट थाना क्षेत्र का रहने वाला रोहित यादव गाड़ी चला रहा था।