20241113_062049

रोटरी क्लब महराजगंज ने ” covid -19 सैंपल कलेक्शन कैबिन” स्थापित किया

महराजगंज। आज दिनांक 18 अगस्त को महराजगंज के धनेवा स्थित समेकित विद्यालय तथा जिला चिकित्सालय महराजगंज में covid 19 सैंपल कलेक्शन कैबिन रोटरी क्लब महराजगंज ने मुख्यचिकित्साधिकारी की उपस्थिति में स्थापित किया। मुख्यचिकित्साधिकारी श्री ए के श्रीवास्तव ने रोटरी क्लब के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए समस्त रोटेरियन को इस कार्य के लिए बधाई दी।
कोरोना वैश्विक महामारी के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए रोटरी क्लब ने कोरोना योद्धाओं के बचाव हेतु covid 19 सैंपल केबिन निर्माण के लिए विचार करते हुए इसका निर्माण करवाया।
इस कार्यक्रम की मेजबानी की जिम्मेदारी अध्यक्ष श्री विंध्यवासिनी सिंह एवं सचिव एडवोकेट हमीदुल्लाह खान ने रोटरी क्लब के उपाध्यक्ष एवं कार्यवाहक अध्यक्ष श्री दिग्विजयसिंह,डायरेक्टर ऑफ इवेंट मैनेजमेंट डॉ सलीम खान कार्यवाहक सचिव डॉ हेमंत श्रीवास्तव एवमं कोषाध्यक्ष श्री दिलीप कुमार शुक्ल को सौंपा। सैंपल कलेक्शन कैबिन का प्रस्ताव रोटेरियन डॉ मनोज मद्धेशिया ने दिया जिसपर रोटेरियन कुमार देवेश सहित अन्य समस्त रोटेरियन की सहमति से इस कैबिन का निर्माण हुआ। रोटरी क्लब के उपाध्यक्ष एवं कार्यवाहक अध्यक्ष श्री दिग्विजयसिंह ने कहा कि रोटरी लगातार मानव सेवा के लिए तत्पर रहती है और आगे भी सेवा भाव से करती रहेगी। जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक श्री ए के राय ने समस्त रोटेरियन के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।
संयुक्त सचिव रोटेरियन कुमार देवेश ने कोरोना से लोगों को जागरूक किया एवमं मास्क की उपयोगिता को समझाया।वहीं संयुक्त सचिव रोटेरियन डॉ हेमंत श्रीवास्तव ने लोगों को कोरोना में डिप्रेशन से बचाने के लिए उपाय बताये। रोटेरियन श्री दिलीप कुमार शुक्ल ने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। हमें अपनी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना होगा। रोटेरियन डॉ सलीम खान, डॉ साल्वी कुमार, डॉ ए एम भास्कर ने बताया कि साफ सफाई एवं सरकार द्वारा निर्देशित नियमों का पालन किया जाए तो कोरोना किसी को छू नहीं सकता।
इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब के मीडिया प्रभारी दशरथ गुप्ता सहित, रोटेरियन डॉ ए एम भास्कर, रोटेरियन डॉ डी के सहानी,एवं रोटेरियन डॉ साल्वी कुमार आदि उपस्थित रहे।