अनीसुर्रहमान सिद्दीकी
महराजगंज: परतावल-पनियरा राष्ट्रीय राजमार्ग की दुर्दशा किसी से छुपी नही है इस मार्ग से यात्रा करने से पहले ग्रामीणों व राहगीरों को संघर्ष करना पड़ता है ये सड़क कुशीनगर से परतावल, पनियरा, कैंपियरगंज होते हुए लखनऊ को जोड़ती है। बडे़ वाहन गड्ढों में फंस कर जाम की समस्या पैदा करते हैं। साइकिल, मोटरसाइकिल सवारों की तो बड़ी दुर्दशा होती है। जगह-जगह गड्ढे के कारण दो पहिया सवार आए दिन गिर कर घायल होते हैं। इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू तो हो गया है, लेकिन परतावल से हरपुर तिवारी तक बरसात से रोड़ पर बड़े बड़े गड्ढे बन गए है। जिस से लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है लोगों का इस रास्ते पर एक्सीडेंट हो रहा है।
लोगों का कहना है कि क्षतिग्रस्त सड़क की अविलंब मरम्मत नहीं कराई गई तो कभी भी हादसा हो सकता है। बीएमसीटी मार्ग पर हरपुर के बीच पांच किमी. की दूरी तय करने में राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग पर जगह-जगह छोटे-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इससे राहगीर दुर्घटना की आशंका से भयभीत रहते हैं। कोटवां व महदेवा के पास सड़क का अस्तित्व ही खतरे में है।
क्या कहते हैं पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह
पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह के प्रतिनिधि नंदू दुबे ने कहा कि माननीय सांसद और विधायक के अथक प्रयासों से यह रोड बन रहा है रोड का कार्य भी शुरू हो चुका है परतावल से हरपुर तक करीब 8 किलोमीटर रोड एक मीटर ऊंची होनी है बारिश की वजह से मट्टी का कार्य में विलंब हुआ है परतावल से हरपुर के बीच बने गड्ढे के लिए ठेकेदार को गड्ढे भरने के लिए कहा गया है 24 से 48 घंटे में गड्ढे भरने का कार्य हो जाएगा
क्या कहते है असिस्टेंट इंजीनियर
इस संबंध में असिस्टेंट इंजीनियर अनिल किशोर पाण्डेय ने बताया कि परतावल से हरपुर की तरफ करीब 8 किलोमीटर रोड एक मीटर ऊंची होनी है ताकि जो सड़कों पर पानी लगता है उसकी समस्या खत्म हो सके ठेकेदार को गड्ढे भरने का निर्देश दिया गया है आज और कल में यह गड्ढे भर दिए जाएंगे।