महराजगंज। पनियरा थानाक्षेत्र के कुआंचाप गांव के कौवाठोड़ में पुरानी रंजिश को लेकर सात सितम्बर को दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। इस मारपीट में दोनो पाटीदारों से कई लोग घायल हो गए थे। एक पक्ष के चौदह वर्षीय बच्ची आराधना पुत्री रामशंकर के पेट में मंगलवार की रात को दर्द उठा, बच्ची को लेकर परिजन पनियरा सीएचसी आए, जहां डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया, सदर अस्पताल महराजगंज ले जाते समय आराधना की मौत रास्ते में हो गई। पुलिस की कार्रवाई से नाराज परिजन बुधवार को लड़की के शव को पनियरा-मुजुरी मार्ग पर रख कर जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मुजुरी चौकी व पनियरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, पर ग्रामीण मार्ग से हटने को तैयार नही हुए। एएसपी निवेश कटियार, एसडीएम सदर साईं तेजा सिलम व सीओ सदर मौके पर पहुंच कर परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। उसके बाद चक्का जाम समाप्त हुआ। वहीं पनियरा पुलिस का कहना है कि सात सितम्बर की मार पीट में जो तहरीर मिली थी उसमें आराधना के घायल होने की बात नही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि बच्ची के परिजनों ने तहरीर दी है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।