20241113_062049

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एएनएम की हुई समीक्षा बैठक

पनियरा/ महराजगंज। बृहस्पतिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा सभागार में एएनएम कार्यकत्रियों समीक्षा बैठक प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अशोक कुमार की अध्यक्षता में हुई।
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से संबंधित नियमित विशेष, अभियान, कार्यों की प्रगति, परिवार नियोजन,डाटा फीडिंग, संस्थागत प्रसव,एच बी एन विजीट,एच आर पी महिलाओं का फ्लावप,एस एन सी यू डिस्चार्ज का फ्लावप, एवं टीकाकरण संबंधी अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की गई।
साथ ही एएनएम की होने वाली साप्ताहिक बैठक को सुदृढ़ करने पर विचार किया गया। इस दौरान डॉ अंकिता डिस्टिक स्पेशलिस्ट कोआर्डिनेटर ने टीकाकरण अभियान के संबंध कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।
विभिन्न स्वास्थ्य मानकों में सुधार की कोशिश करने का निर्देश दिए। कहा कि टीकाकरण, एएनसी जांच, संस्थागत प्रसव, एनसीडी से जुड़ी सेवाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाया जाए।
उन्होंने कहा कि संस्थानों में ओपीड़ी व इमरजेंसी सेवाओं का सुदृढ़़ीकरण किया जाएगा। संचालित महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ योग्य लाभार्थियों तक पहुंचाना है।
इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अशोक कुमार, डॉ सतेन्द्र कुमार, हरेंद्र चौबे, धर्मेंद्र सिंह, सुरेश कुमार,सरोज मणि,अनुपमा,माधुरी,नीलम, प्रियंका,नेहा,रामभवन आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।