20241113_062049

क्रिकेट के मैदान में पहुंचकर जनप्रतिनिधियों ने खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

महाराजगंज। जिस तरह मनुष्य को जीवन जीने के लिए भोजन जरूरी है ठीक उसी प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल भी जरूरी है। खेल के माध्यम से आपस में भाईचारा बढता है। खेल भी शिक्षा का एक अंग है। यह बातें शनिवार को घुघली ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल ने क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह के दौरान कही। DMCC रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के सौजन्य से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में बोलते हुए प्रमुख ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। हारने वाले को जीतने के लिए तथा जीतने वाले को जीत बरकरार रखने के लिए खेलना चाहिए।

वहीं जिला पंचायत सदस्य त्रिभुवन वर्मा ने कहा कि क्रिकेट देश में काफी लोकप्रिय खेल है और लगभग हर घर में इसके प्रेमी मिल जायेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। अच्छा खिलाड़ी छोटे गांवों से भी निकल कर देश का नाम रोशन कर सकता है। इसके उपरांत विधायक जयमंगल कन्नौजिया के पुत्र शशांक कन्नौजिया ने फीता काटकर कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया और खिलाडियों से परिचय किया। उद्घाटन मैच बलुआ और हरपुर महंत के बीच खेला गया जिसमें बलुआ ने हरपुर महंत को हराकर 24 रनों से मैच को जीत लिया। इस दौरान भाजपा जिला कोषाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद रौनियार, ग्राम प्रधान स्वामीनाथ गुप्ता, पूर्व ग्राम प्रधान आशीष गौतम, भाजपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष बैजनाथ गुप्ता, गोलू लाल श्रीवास्तव, भाजपा नेता प्रदीप उपाध्याय, ग्राम प्रधान भैसी गुड्डू वर्मा, ग्राम प्रधान महदेइया संगम वर्मा,अंपायर रवि कसौधन,सर्वेश कन्नौजिया, शुभम गुप्ता, राहुल , सोनू चौधरी ,राहुल मद्धेशिया रहें। कमेंट्री विनोद गुप्ता व दीपू चौबे किया। चंदन मद्धेशिया, संग्राम सिंह, रंजन गोंड, आकाश मद्धेशिया, पंकज कुमार रौनियार, गोलू खरवार,मनीष चौधरी, अजय,आकाश गौड़
गुलशन, आकाश गोंड, दीपक जयसवाल, सुमित आदि उपस्थित रहे।