परतावल ब्लॉक के एक गांव में शुक्रवार को संदिग्ध ब्लैक फंगस की महिला मरीज मिली है। महिला के लड़के ने बताया कि 27.04.2021 को मेरी मां को तेज बुखार आया। परतावल के निजी डॉ की सलाह पर टाईफाइड की दवा चली। 12.05.2021 को सांस लेने में दिक्कत होने पर परतावल के निजी अस्पताल पर आक्सीजन लेबल चेक कराया तो 80 बताया परतावल के निजी अस्पताल के डॉ के राय पर महराजगंज जिला अस्पताल पर भर्ती करने के लिए ले गया तो आक्सीजन लेबल 90 बता कर भर्ती नहीं किया गया। लड़के के अनुसार महराजगंज के किसी निजी लैब में कोरोना जांच कराया तो रिपोर्ट पाजिटिव आई और अपने मां को होम आइसोलेट करा दिया।लड़के ने बताया कि मेरी मां को अचानक 18 मई को सर दर्द करने लगा और एक आँख में सुजन हो गया। इसके बाद जिला अस्पताल ले गया जहां एक आँख के डॉ ने निजी पर्चे पर दवा दिया और घर भेज दिया। मरीज के लड़के ने बताया कि 21 मई को मेरी मां की आँख सर दर्द के साथ अचानक पूरी तरह से बंद हो गई है।लड़के ने बताया कि मेरे पास ईलाज का कोई कागजात नहीं है। इस संबंध में अधीक्षक डॉ दुर्गेश सिंह का कहना है कि मरीज की एक आँख सुजन के साथ बंद हो गई है। ब्लैक फंगस का संदिग्ध मरीज मानकर जिला अस्पताल भेजा जा रहा है।