IMG-20250312-WA0001

महराजगंज नगर में तेजी से फैलता कोरोना,नगर में 6 जिले में कोरोना के 7 मरीज मिले

अनीसुर्रहमान सिद्दीकी

महराजगंज, 19 जुलाई / जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने बताया कि कोरोना मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं,जिसमें 5 बृजमनगंज, तथा दो सदर के निवासी हैं । वही 7 कोरोना मरीज भी पाए गए हैं जिसमें से एक से सिसवा बाजार, एक बिस्मिल नगर महाराजगंज, एक हामिद नगर महाराजगंज, तथा चार राजीव नगर महाराजगंज के निवासी है। राजीव नगर के चारों मरीज एक ही परिवार के है
इस प्रकार अब जनपद में कुल कोरोना मामले 342, कोरोना सक्रिय मामले 111 तथा स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 228 हो गई है।