20241113_062049

पंचायत इंटर कॉलेज में G20 शिखर सम्मेलन का बनाया गया रंगोली

पंचायत इंटर कॉलेज में G20 शिखर सम्मेलन का बनाया गया रंगोली

परतावल बाजार महराजगंज
पंचायत इंटर कॉलेज परतावल बाजार की छात्राओं द्वारा G20 शिखर सम्मेलन के लोगों का रंगोली बनाया गया । विद्यालय में इस विषय पर एक संगोष्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डा दीनबन्धु शुक्ल द्वारा जी-20 समूह के गठन और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने कहा कि समावेशी, न्याय संगत और सतत विकास की केंद्रीकृत भावना के साथ इस बार G20 सम्मेलन भारत में आयोजित किया जा रहा है। इसके माध्यम से महिला सशक्तिकरण ,स्वास्थ्य ,कृषि विकास और शिक्षा के उत्थान पर कार्य योजना बनाई जाएगी। यह भारत का सौभाग्य है कि इस सम्मेलन के आयोजन की मेजबानी देश को प्राप्त हुई है ।यह आयोजन देश की अर्थव्यवस्था के विकास में सहायक सिद्ध होगा । इसके माध्यम से भारतीय परंपरा और लोक संस्कृति का वैश्विक स्तर पर प्रचार होगा। इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक धीरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि G-20 के सदस्य देशों के मध्य आपसी व्यापार एवं सांस्कृतिक आदान-प्रदान में यह सम्मेलन मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक नबी आलम अंसारी, अजीत श्रीवास्तव, दीपंकर पाण्डेय,डॉ अंशुमान त्रिपाठी, रामप्रीत, धर्मेंद्र त्रिपाठी ,विनोद राव ,इजहार अशरफ, सौरभ पाठक ,अरविंद कुमार, विनय यादव ,दिलीप गुप्ता ,कन्हैया यादव, परमेंद्र वर्मा ,करण कुमार, रवि द्विवेदी ,पुनीत सिंह और सोनू बाबा उपस्थित रहे।