महराजगंज: पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा जनपद में चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए टीम का गठन कर क्षेत्राधिकारी सदर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को घटनाओं को रोकने व अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे उपरोक्त दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली उप निरीक्षक दिनेश कुमार मय हमराह चिउरहा नहर पुलिया पर चेकिंग कर रहे थे कि सामने से एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी जिसे हाथ देकर रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन चालक गाड़ी को मोड़ कर भागना चाहा, जिसे वहां मौजूद पुलिस हमराह टीम द्वारा घेर-घार कर पकड़ लिया गया। पकड़े जाने के बाद अभियुक्त से नाम पता वह भागने का कारण व गाड़ी का कागज पूछा व मांगा गया तो अभियुक्त अशरफ जो स्पलेण्डर प्लस गाड़ी नंबर यूपी 56 वी 3341 को चला रहा था तथा दूसरा अभियुक्त शोएब बैठा था कागज मांगने पर गाड़ी का कागज नहीं दे पाए भागने का कारण पूछा गया तो बताया कि यह गाड़ी पुरंदरपुर मोहनापुर से चुराए हैं इसे लेकर हम अपने गिरोह के पास जा रहे हैं। इस बात पर विश्वास कर उपनिरीक्षक दिनेश कुमार ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मनीष कुमार सिंह को जरिए दूरभाष घटना से अवगत कराया। जिस पर प्रभारी निरीक्षक मय हमराह स्वाट टीम के घटनास्थल पर आए और कड़ाई से पूछताछ करने लगे। कड़ाई से पूछताछ करने पर शोएब ने बताया कि हम लोग का एक गिरोह है जिसमें एक अभियुक्त नजरे आलम रेकी करता है गाड़ियों को अपने मखदूम ऑटो सर्विस सेंटर मे छिपाता है जहां पर हम लोग गाड़ियों की पहचान छिपाने के लिए गाड़ियों का नंबर बदल देते हैं और ग्राहक खोज कर बेच देते हैं जो रुपए मिलता है उसे आपस में बांट लेते हैं और कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों अभियुक्तो ने बताया कि हम लोगों ने पहले भी महराजगंज से कुछ गाड़ियों को चुराकर नेपाल में बेचा है और यह जो आपने 15500 रु0 हमारे पास से पाए हैं। वह उन्हीं बेची हुयी गाड़ियों के कुछ बचे हुए पैसे हैं। अभियुक्त शोएब की निशानदेही पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, चौकी प्रभारी नगर उप निरीक्षक दिनेश कुमार व स्वाट टीम के साथ मखदूम ऑटो सर्विस सेंटर गोपलापुर थाना फरेंदा पहुंचे जहां पर अभियुक्त नजरे आलम मिला तथा सर्विस सेंटर भवन को चेक किया गया तो वहां पर चोरी की 16 मोटरसाइकिल बरामद हुई । बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या-274 /21 धारा- 379, 411, 413, 414, 419, 420, 467, 468, 471 भा0द0वी0 पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा इस सराहनीय कार्य के लिए पूरीटीम को 25000 रु0 ईनाम घोषित किया है।
पंजीकृत अभियोग
मुकदमा अपराध संख्या-274 /21 धारा- 379, 411, 413, 414, 417, 420, 488, 489 भा0द0वी0
नाम व पता अभियुक्तगण
- अशरफ खाना उर्फ निरहुआ पुत्र असलम उम्र 14 बर्ष नि0 झुनुआ थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज।
- शोएब खान पुत्र सोहेल खान उम्र 25 वर्ष नि0 अखरा थाना लोटन सिद्दार्थनगर
हाल पता झुनुआ थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज। - नजरे आलम पुत्र मो0 युसुफ नि0 सेखुई थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज।
बरामदगी का विवरण
- PULSAR BLACK M02A11CZ9ECB86433
- TVS APACHE WHITE MB634KE47F2T50333
- HERO HONA SPLENDER PRO UP 56F5346 MBLH10ABBHK05657
- HERO SPLENDER PRO SILVER BLACK —-
- HERO HF DELUX UP56Q2759 MBLHA11ALE9L45318
- HERO HONDA CD DELUX UP56H 3516 MBLHA11EE99E04
- HERO SPELENDER PLUS— MBLHA10CGHHA11764
- HERO HONDA SPELENDER UP58A2429 ,,,03602CZ3632
- HERO HONDA SPELENDER PRO UP 53 AY 8879 MBLLH10ADCHA70873
- PULSAR 150 BLACK— MD2A11CYXJRC20880
- BAJAJ PLATINA MD2DDDZZZVPA66622
- APACHE RTR WHITE MD634KE44G2H92575
- HERO HONA SPL PLUS MDLHA10EZAHH53246
- HERO HONDA SPL PLUS MDLJHA106GGHK44831
- SCOOTY SUJUKI WHITE UP 56 AJ 7125
16.HERO HONDA PASSION PRO UP 57K9132 MBLHA10EUAGD13965 - SPELENDER PLUS UP 56 V3341 MBHLA10CGGHK44831
[13:03, 6/15/2021] Cug Midiya Sell Mrj: गिरफ्तार करने वाली टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मनीष कुमार सिंह
2.उप निरीक्षक दिनेश कुमार चौकी प्रभारी नगर कोतवाली
3.उप निरीक्षक अभिषेक सिंह चौकी प्रभारी कलेक्ट्रेट कोतवाली
4.हे0का0 रमेश यादव कोतवाली - हे0का0 सोमनाथ शर्मा कोतवाली 6. का0 राजीव यादव
- का0 संदीप शर्मा
- का0 इंद्रजीत यादव
- का0 राम अशीष यादव
- का0 आशुतोष पुरी
- का0 राजेश यादव
स्वाट टीम-
प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह प्रभारी स्वाट टीम
- हे0 का0 ओमप्रकाश यादव
- हे0का0 राम भरोसे
- हे0का0 विद्यासागर
सर्विलांस सेल हे0का0 संजय सिंह